आरोग्य भारती(मध्य भारत) , मानसरोवर आयुर्वेदिक  मेडिकल कॉलेज एवं श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसिन ,भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में को विड 19 के क्षेत्र में चलाए जा रहे वेबिनार की श्रृंखला में *होलिस्टिक अप्रोच टू मैनेज कोविड 19 पेंडेमिक* विषय पर   दूसरे वेबिनार का सफल आयोजन

*आरोग्य भारती(मध्य भारत) , मानसरोवर आयुर्वेदिक  मेडिकल कॉलेज एवं श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसिन ,भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में को विड 19 के क्षेत्र में चलाए जा रहे वेबिनार की श्रृंखला में 10 मई को *होलिस्टिक अप्रोच टू मैनेज कोविड 19 पेंडेमिक* विषय पर   दूसरे वेबिनार का सफल आयोजन किया गया , जिसमें  देश के विभिन्न आयुर्वेदो , विषय विशेषज्ञ  आदि ने COVID -19  में उक्त विषय पर अपने विचार रखे ।
इस आयोजन में डा अशोक कुमार वार्ष्णेय राष्ट्रिय संघठन सचिव आरोग्य भारती, वैध श्री  मधुसूदन देशपांडे राष्ट्रिय आयुर्वेद विद्यापीठ आरोग्य भारती, डा रमाकांत यादव विभागाध्यक्ष काय चिकित्सा ऐम्स दिल्ली, प्रो (डा) लोकेंद्र दवे विभागाध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसिन गांधी मेडिकल कॉलेज भोंपाल एवं श्री सुभाष चंद्र मोहंती अंतर्राष्ट्रीय योगाचार्य जैसी विभूतिया शामिल थी।
कार्यक्रम का संचालन वैध अनुराग सिंह राजपूत प्रिंसिपल मानसरोवर आयुर्वेद महाविद्यालय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा भारत चोरागड़े प्रिंसिपल श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद एवं उनकी संयुक्त टीम डा मनीषा रेटी, डा स्वाति व्यास,डा कुशल यादव, डा विकास जैन, डा कृष्णा तिवारी, डा हरेंद्र मोदी, डा मदनमोहन सिंह एवं श्री सचिन जैन ने सक्रीय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की समाप्ति पर *श्री गौरव तिवारी मुख्य कार्यकारी निदेशक, मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट भोंपाल* ने सभी आमन्त्रित सम्मानीय वक्ताओं ,विषय विशेषज्ञ और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया ।
 श्री गौरव तिवारी ने बताया कि इस वेबिनार के लिए प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था इसके लिए 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया ।इस वेबिनार का ज़ूम और यू ट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया जिसे काफी लोगो ने सराहा और इसका फ़ायदा उठाया। इस वेबिनार में विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का विषय विशेषज्ञ द्वारा  समाधान किया गया।एक तरफ जहाँ इस वेबिनार के द्वारा कोविड 19 जैसी महामारी के बारे मे लोगो को जागरूक किया गया वहीँ दूसरी तरफ विषय विशेषज्ञ एवं छात्रों को एक साथ मंच साझा करने का मौका मिला।


Popular posts
केंसर से जूझ रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अब्बासी की मदद के लिए हॉकी भोपाल ने बढ़ाया हाथ*
कमलप्रीत की हार* *सचिन-सहवाग ने लिखी ऐसी बात, हर कोई कर रहा सलाम*
*बतौर खेल अधिकारी भोपाल में 5 वर्ष पूर्ण करने पर जोस् चाको जिला खेल अधिकारी ने सभी भोपाल खेल प्रेमियों खिलाडीयो खेल अकादमियों का आभार व्यक्त किया* इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया आज मुझे 11.06.2020 को भोपाल में 5 वर्ष पूर्ण हो गये । सबसे पहले तो मेरे प्रभु ईशु मसीह का धन्यवाद देता हॅू जिनकी कृपा से मैनें यहॉ 5 वर्ष पूरे किये। उनके आशीष से मैं 5 वर्ष स्‍वस्‍थ रहा और नौकरी कर सका व इस स्थान पर रहा। इन पॉच वर्षो में मैेंने कोई भी अर्जित अवकाश या कोई में मेडिकल अवकाश नहीं लिया। सही मायनों में ईश्‍वर की कृपा से 36 साल 5 महीने 6 दिन में मैनें मात्र 10 दिन का अर्जित अवकाश लिया हैं और ि‍किसी भी प्रकार की मेडिकल अवकाश नहीं लिया। उसके बाद में सबसे ज्यादा मेरी पूर्व मंत्री महाराज यशोधरा राजे सिंधिया जी का एहसानमंद हॅू कि वे मुझे भोपाल लायी व मुझे भोपाल में पदस्थं कर कार्य करने का मौका दिया और मुझपर उनकी कृपा बनी रहीं। इन पॉचों सालों में मैंने जाना भोपाल के लोग कितने अच्छे हैं। इसके बाद मेरे पूर्व संचालक श्री उपेन्द्र जैन जी, पूर्व संचालक श्री एस.एल. थाउसेन जी, वर्तमान संचालक श्री वी.के. सिंह जी, संयुक्त संचालक डॉ. विनोद प्रधान जी, संयुक्त संचालक श्री बी.एस. यादव जी, पूर्व उपसंचालक श्री बुन्देला जी, पूर्व उपसंचालक श्रीमती वंदना सक्‍सेना मेडम, पूर्व उपसंचालक श्री हरिनारायण सोनी जी, उपसंचालक श्री एम.एल. धौलपुरी, उपसंचालक श्री संतोष राजपूत, वरिष्ठ् जिला खेल अधिकारी स्‍वर्गीय श्री आनंद स्वामी, सहायक संचालक श्री जलज चतुर्वेदी, सहायक संचालक श्रीमती वाणी साहु मेडम, सहायक संचालक श्री ओ.पी. हरोड़, सहायक संचालक श्री विकास खराड़कर, सहायक संचालक श्री जमील अहमद, पी.आर.ओ. श्री महेन्‍द्र व्‍यास, समस्‍त पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन से कलेक्‍टर श्री निशांत वरवड़े, डॉ. सुदाम खाड़े, डॉ. तरूण पिथोड़़े़े संचालनालय के प्रत्येक कर्मचारी, मेरे कार्यालय के प्रत्येंक कर्मचारी का आभार मानता हॅू, जिन्हाेेने मुझे भरपूर सहयोग दिया, इनके सहयोग से ही में 5 वर्ष तक यहॉ रहा। मैं भोपाल के सभी खेलों के समस्‍त पदाधिकारी, खिलाड़ी, संस्थाओं का व भोपाल प्रेस जगत का विशेष तौर से आभारी हॅू जिन्होने मुझे हमेशा सहयोग प्रदान किया। भोपाल के लोगो ने मुझे मेरे शहर रतलाम जैसा स्नेह किया। धन्यवाद भोपाल। इन पॉच सालों में मुझे लगभग 100 बार सम्मानित किया गया। मुझे कई मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, कई विधायकों के साथ कार्य करने का मौका मिला, सभी लोगों ने मुझे सहयोग किया। इन सबका भी एहसानमंद हॅू। अत: आप सबसे निवेदन करता हॅू कि मुझे आगे भी ऐसे ही सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। मैं मेरी पत्नि, बच्चों व मेरे परिवार, मेरे दोस्तों, मेरे पूर्व खेल अधिकारियों व साथी खेल अधिकारियों का फिर धन्यवाद देता हॅू। इन पॉच वर्षो में कई ऐसे कार्य व पल रहें हैं जो मुझे आजीवन स्मरणीय रहेंगे, उन्हीे यादों की किताब के कुछ पन्ने आज आपके सामने ला रहा हॅू- *इन पाँच सालो में ३ पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल गौर जी ,दिग्विजय सिंह जी ,रजिस्थान की वसुंधरा राजे सिन्धिया जी ,१ वर्तमान मुख्य मंत्री ,कई पूर्व मंत्री जिसमें पूर्व खेल मंत्री यशोदरा महाराज ,पूर्व खेल मंत्री जीतू पटवारी जी ,पूर्व मंत्री उमा संकर गुप्ता जी ,पूर्व मंत्री PC शर्मा जी ,पूर्व मंत्री गोपाल भार्गवजी ,पूर्व मंत्री आरिफ़ अकील जी ,पूर्व मंत्री विस्वास सारंग जी ,पूर्व सांसद आलोक संजर ,पूर्व महापोर आलोक शर्मा , पूर्व विधायक श्री अजय सिंह जी, विधायक पूर्व सुरेन्द्र सिंह जी ,विधायक विष्णु खत्रीजी ,विधायक रामेश्‍वर शर्मा जी ,विधायक कृष्णा गौर मैडम , पूर्व विधायक श्री रमेश सक्‍सेना जी, कई अर्जुन अवॉर्डिंग ,कई ओलम्पियन, व कई अर्न्‍तराष्‍ट्रीय खिलाड़ी जैसे अशोक कुमार ,असलम शेर खान , चेतन चौहान, कमल चावला, इनाम उर रहमान ,समीर दाद ,जलालुद्दीन ,शिवेंद्र ,तुषार खंडकेर ,राजेंद्र सिंह ,कोशिक , अमित शर्मा , मनशेर सिंह, जसपाल राणा ,सुशील कुमार, मोहम्‍मद यूसूफ, मेहबूब खान, स्‍वं. मुमताज मलिक*, १०० से भी ज़्यादा अर्न्‍तराष्‍ट्रीय खिलाड़ी फ़ोटो में दृष्टिगोचर हो रहे हैं। इन ५ सालो की १% से भी कम फ़ोटो साझा कर रहा हूँ
Image
*कोरोना से निपटने मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि देगा मध्य प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट  एसोसिएशन*
कनारा क्लब द्वारा आयोजित इंटर स्कूल पंचरत्न ट्रॉफी विदिशा
Image