*आरोग्य भारती(मध्य भारत) , मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसिन ,भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में को विड 19 के क्षेत्र में चलाए जा रहे वेबिनार की श्रृंखला में 10 मई को *होलिस्टिक अप्रोच टू मैनेज कोविड 19 पेंडेमिक* विषय पर दूसरे वेबिनार का सफल आयोजन किया गया , जिसमें देश के विभिन्न आयुर्वेदो , विषय विशेषज्ञ आदि ने COVID -19 में उक्त विषय पर अपने विचार रखे ।
इस आयोजन में डा अशोक कुमार वार्ष्णेय राष्ट्रिय संघठन सचिव आरोग्य भारती, वैध श्री मधुसूदन देशपांडे राष्ट्रिय आयुर्वेद विद्यापीठ आरोग्य भारती, डा रमाकांत यादव विभागाध्यक्ष काय चिकित्सा ऐम्स दिल्ली, प्रो (डा) लोकेंद्र दवे विभागाध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसिन गांधी मेडिकल कॉलेज भोंपाल एवं श्री सुभाष चंद्र मोहंती अंतर्राष्ट्रीय योगाचार्य जैसी विभूतिया शामिल थी।
कार्यक्रम का संचालन वैध अनुराग सिंह राजपूत प्रिंसिपल मानसरोवर आयुर्वेद महाविद्यालय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा भारत चोरागड़े प्रिंसिपल श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद एवं उनकी संयुक्त टीम डा मनीषा रेटी, डा स्वाति व्यास,डा कुशल यादव, डा विकास जैन, डा कृष्णा तिवारी, डा हरेंद्र मोदी, डा मदनमोहन सिंह एवं श्री सचिन जैन ने सक्रीय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की समाप्ति पर *श्री गौरव तिवारी मुख्य कार्यकारी निदेशक, मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट भोंपाल* ने सभी आमन्त्रित सम्मानीय वक्ताओं ,विषय विशेषज्ञ और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया ।
श्री गौरव तिवारी ने बताया कि इस वेबिनार के लिए प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था इसके लिए 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया ।इस वेबिनार का ज़ूम और यू ट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया जिसे काफी लोगो ने सराहा और इसका फ़ायदा उठाया। इस वेबिनार में विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का विषय विशेषज्ञ द्वारा समाधान किया गया।एक तरफ जहाँ इस वेबिनार के द्वारा कोविड 19 जैसी महामारी के बारे मे लोगो को जागरूक किया गया वहीँ दूसरी तरफ विषय विशेषज्ञ एवं छात्रों को एक साथ मंच साझा करने का मौका मिला।
आरोग्य भारती(मध्य भारत) , मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसिन ,भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में को विड 19 के क्षेत्र में चलाए जा रहे वेबिनार की श्रृंखला में *होलिस्टिक अप्रोच टू मैनेज कोविड 19 पेंडेमिक* विषय पर दूसरे वेबिनार का सफल आयोजन