कनारा क्लब द्वारा आयोजित इंटर स्कूल पंचरत्न ट्रॉफी का फाइनल कनारा क्लब द्वारा आयोजित इंटर स्कूल पंचरत्न ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला शांति निकेतन ओर ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल के बीच खेला गया कनारा क्लब के दिवंगत सदस्य श्री आर सी जोशी जी, जी एस ओदक जी ,श्याम मोहन सक्सेना जी,श्री गुरु प्रसाद जी, कल्याण सिंह ठाकुर जी की स्मृति मैं खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के शुभारंभ में डांसिंग स्टार डब्बू अंकल ओर शांति निकेतन की प्राचार्या श्री मति अंजू सक्सेना जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया मैच मैं कॉन्वेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन पर आल आउट हुई सबसे ज्यादा हर्षित रघुबंशी ने 18 रन बनाए, शांति निकेतन की ओर से सुमित ने 3,यश सोनी ने 2 विकेट लिए
इसके जबाब मैं शांति निकेतन भी 89 रन ही बना सका ,जिसके बाद हुए सुपर ओवर मैं पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपांश की शानदार पारी की बदौलत 17 रन बनाए, कॉवेन्ट के दोनो विकेट लेकर यश सोनी ने शांति निकेतन को शानदार जीत दिलायी
फाइनल मैच मैं मैन ऑफ द मैच यश सोनी रहे,
बेस्ट बॉलर का पुरस्कार राजवीर रघुबंशी को मिला, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार शांति निकेतन के कप्तान दीपांश साहू कोमिला
समापन के अवसर पर वाल संरक्षण के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन जी,साकेत स्कूल के डारेक्टर श्री संजय पांडे जी ,कनारा क्लब के सचिव श्री संदीप डोंगर सिंह जी,
दिवंगत सदस्यों के परिजन ,क्लब के सदस्यगण व स्कूल के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रियंक कानूनगो जी ने कनारा क्लब के ग्राउंड की प्रसंशा करते हुए कनारा क्लब को विदिशा के लिए गौरव पूर्ण बताया
श्री मुकेश टंडन जी ने स्कूल स्तर पर हुए इस आयोजन को सरहानीय पहल बताया शांति निकेतन ओर ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल के बीच खेला गया कनारा क्लब के दिवंगत सदस्य श्री आर सी जोशी जी, जी एस ओदक जी ,श्याम मोहन सक्सेना जी,श्री गुरु प्रसाद जी, कल्याण सिंह ठाकुर जी की स्मृति मैं खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के शुभारंभ में डांसिंग स्टार डब्बू अंकल ओर शांति निकेतन की प्राचार्या श्री मति अंजू सक्सेना जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया मैच मैं कॉन्वेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन पर आल आउट हुई सबसे ज्यादा हर्षित रघुबंशी ने 18 रन बनाए, शांति निकेतन की ओर से सुमित ने 3,यश सोनी ने 2 विकेट लिए
इसके जबाब मैं शांति निकेतन भी 89 रन ही बना सका ,जिसके बाद हुए सुपर ओवर मैं पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपांश की शानदार पारी की बदौलत 17 रन बनाए, कॉवेन्ट के दोनो विकेट लेकर यश सोनी ने शांति निकेतन को शानदार जीत दिलायी
फाइनल मैच मैं मैन ऑफ द मैच यश सोनी रहे,
बेस्ट बॉलर का पुरस्कार राजवीर रघुबंशी को मिला, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार शांति निकेतन के कप्तान दीपांश साहू कोमिला
समापन के अवसर पर वाल संरक्षण के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन जी,साकेत स्कूल के डारेक्टर श्री संजय पांडे जी ,कनारा क्लब के सचिव श्री संदीप डोंगर सिंह जी,
दिवंगत सदस्यों के परिजन ,क्लब के सदस्यगण व स्कूल के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रियंक कानूनगो जी ने कनारा क्लब के ग्राउंड की प्रसंशा करते हुए कनारा क्लब को विदिशा के लिए गौरव पूर्ण बताया
श्री मुकेश टंडन जी ने स्कूल स्तर पर हुए इस आयोजन को सरहानीय पहल बताया
कनारा क्लब द्वारा आयोजित इंटर स्कूल पंचरत्न ट्रॉफी विदिशा